Employee Login
D.A.V. (P.G) College, Dehradun, UTTARAKHAND
Affiliated to Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal (Central) University, Srinagar (Uttarakhand)
Menu
Home
College
About College
Secretary
Principal
Teaching Staff
Non Teaching Staff
Ministerial Staff
RTI
Download
Projects
Faculty & Departments
Faculty of Arts
Drawing & Painting
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Education
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
English
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Economics
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Geography
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Hindi
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
History
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Music
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Political Science
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Psychology
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Sanskrit
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Sociology
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
B.Ed
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Faculty of Commerce
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Faculty of Law
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Faculty of Science
Botany
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Chemistry
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Zoology
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Physics
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Mathematics
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Statistics
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Professional Courses
B.Sc. IT
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
PGDJMC
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
M.A Education
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
PGDTH
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Mass Communication
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Others
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Administration
Dean Students' Welfare
E-System
Scholarship
Finance & Accounts
Proctorial Board
Examination Body
Anti Ragging Cell
Human Rights Cell
Gender Sensitization Cell
Environment
Library
Students' Union
Courses
Admission
Hall of Fame
NCC
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
NSS
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Rangers & Rovers
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Red Ribbon Club
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
Sports
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
IQAC
Introduction
Notice
Staff
Gallery
Download
RTI Club
Legal Aid Clinic
Magazine
IQAC / NAAC
IQAC
AQAR
NAAC
Action Taken Report
Minutes of Meeting (2012 TO 2019)
Undertaking By Principal
Student Performance and Learning Outcomes (2019-20)
SSR
Student Satisfaction Survey 2019-20
Gallery
Alumni
Registration
Member
IGNOU
About IGNOU
Courses Offered
Counselling Schedule
Contact
Notice Board
5th waiting list of admission in LL.B. This list is against one vacant seat of ST . Admission shall be given to the candidate who report on 2 /12/2023, and higher in merit.
Merit list-MA-1st sem (Sociology) (2nd waiting)
M.A/M.Sc. 1 Sem (Statistics): All the candidates mentioned in the list are informed to report in the department mandatorily on 1 Dec. 2023 & only those students who reports in the department on 1 Dec. 2023 will be considered for admission. (Timing: 10:30 am- 1:00 pm)
B.Sc PMS 1st : 13h Waiting (Admission on 30 November and 01 December 2023)
B.Sc PCM 1st : 13h Waiting (Admission on 30 November and 01 December 2023)
B.Sc CBZ 1st : 13h Waiting (Admission on 30 November and 01 December 2023)
B.Com 1st : 13h Waiting (Admission on 30 November and 01 December 2023)
B.A 1st : 13h Waiting (Admission on 30 November and 01 December 2023)
Department of English M.A. I Sem.; Second Waiting List
MA-1st (Hindi) 3rd waiting.
Date of registrations for merit based admissions in BSc/ BCom 1 sem against vacant seats is extended upto today 28 Nov. 2023. For detail clixk here.
Date of Registrations for merit based admissions in M.Sc./ M.A. 1 sem against vacant seats is extended upto today 28 Nov. 2023. For detail clixk here.
Time Table of classes of Value Added Courses
4th waiting List LL.B : This merit list is two times the vacant seats, therefore the candidates are required to report on 28th of November 2023. Admissions shall be granted to the available candidates against the vacant seats merit wise.
3rd Waiting List : LL.B (Admission 20 Nov 2023 To 24 Nov 2023 Time 10: 30 to 1:30 pm )
MA-1st Sem Political Science 3rd Waiting list. (Last date of admission is 25.11.23)
MA 1 English First waiting list
Proforma for Subject Change in UG classes (1st & 3rd sem).
MA-1st Sem Poitical Science (Second Waiting)
MA.1, Drawing and Painting Second Waiting
First waiting list MA1 semester Sociology
M.Sc.-Maths 2nd Waiting list.
MA-Maths 2nd Waiting list.
MA-I Sem (Hindi) Second Waiting List (23-24)
आवश्यक सूचना। डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में बीएससी/ बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक पंजीकृत उम्मीदवारों को एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2023 -24 में प्रवेश लेने हेतु उन्हें दिनांक 18.11.23 20.11. 23 एवं 21.11.23 को समय 10:30 बजे से 1:30 बजे तक निर्धारित प्रवेश समितियां के समक्ष अपने आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियो के साथ प्रस्तुत होकर रिपोर्टिंग करनी होगी तथा रिपोर्टिंग करने वाले छात्र-छात्राओं को ही रिक्त सीटों पर प्रवेश आगामी तिथियां में अनुमन्य किया जाएगा। प्रवेश हेतु इन तिथियां के पश्चात अवसर उपलब्ध नहीं होगा। प्राचार्य डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून
B.Sc CBZ 12th Waiting : (Admission 18 To 20 Nov 2023)
Value Added Courses for UG Classes (Under NEP-2020) Session 2023-2024
ADMISSIONS ARE OPEN FOR PROFESSIONAL COURSES (SELF FINANCE - Sridev Suman Uttarakhand University) for the session 2023-2024. link: https://davpgcollege.in/sdsuv/
ADMISSIONS ARE OPEN FOR PROFESSIONAL COURSES (SELF FINANCE - HNB Garhwal University) for the session 2023-2024. link: https://davpgcollege.in
UNDER TAKING FOR SUBMISSION OF LAST SEM. MARKSHEET & TC/CC
under taking cast certificate
under taking TC/CC
Anti ragging undertaking download
Anti Drug Certificate
Quick Link
Anti Drug Cell
HNBGU Srinagar
UGC
MHRD
NAAC
IGNOU
Directorate Higher Education
Uttarakhand Government
Scholarship
Aadhar Card
NCTE
: Admission
प्रवेश सम्बन्धी नियम
1.
प्रवेश मेरिट आधारित होंगें। प्रवेश आवेदन पत्र जमा कर देना कॉलेज में प्रवेश का आश्वाशन नहीं है।
2.
प्रवेश विवरणिका अच्छी प्रकार पढ़ लें। इसमें दिए प्रावधान तथा विनियम विश्वविद्यालय द्वारा यथासमय परिवर्तनीय हैं।
3.
डी0ए0वी0 कॉलेज, देहरादून मूलतः जनपद के निवासियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु है, अतः प्रवेश में स्थानीय छात्रों को वरीयता दी जाती है।
4.
सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु (व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर) 90 प्रतिशत सीटें उत्तराखण्ड के अधिवाशियो के लिए होंगी। प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के अधिकतम 10 प्रतिशत स्थानों पर ही प्रवेश मिल सकेगा, बशर्ते वे सामान्य वरीयता सूची में अर्ह हों। अर्हता के अभाव में उत्तराखण्ड से बाहर की रिक्त सीटों को उत्तराखण्ड के अभ्यर्थियों की सूची से प्रवेश दिया जाएगा।
5.
कृपया अपना प्रवेश आवेदन-पत्र भरते समय जाँच लें कि
1.
प्रवेश आवेदन-पत्र व ओ0एम0आर0 शीट विधिवत भरे गये हैं तथा इनमें निर्धारित स्थान पर आपके तथा आपके अभिभावक के हस्ताक्षर हैं।
2.
प्रवेश आवेदन-पत्र व ओ0एम0आर0 शीट मंे आपके नवीनतम फोटोग्राफ तथा पता एक ही है। बिना ओ0एम0आर0 शीट भरे, प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
3.
प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित, संलग्नक भी नत्थी करेंः-
1.
रैगिंग सम्बन्धी शपत पत्र, पुलिस सत्यापन पत्र तथा अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों के लिए छात्रवृति आवेदन पत्र।
2.
जन्म तिथि के प्रमाण हेतु हाई स्कूल अथवा समकक्ष प्रमाण-पत्र की स्वसत्यापित प्रतिलिपि।
3.
अर्हकारी परीक्षा की अंकतालिका की प्रमाणित प्रतिलिपि।
4.
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र मूल रूप में (महाविद्यालय में पहली बार प्रवेशार्थी के लिए अनिपार्य)।
5.
पूर्व संस्था के प्राचार्य अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण-पत्र।
6.
पुलिस जाँच प्रमाण-पत्र पर छात्र के स्पयं के तथा अभिभावक के हस्ताक्षर सहित।
7.
रैगिंग रोकथाम हेतु शपथ पत्र स्वयं तथा अभिभावक के हस्ताक्षर सहित।
8.
अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के लिए छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृति आवेदन पत्र ऑनलइन प्रस्तुत किया जाएगा।
4.
किसी अन्य विश्वविद्यालय से अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर उस विश्वविद्यालय का प्रवजन प्रमाण पत्र मूल रून से छात्र परीक्षा आवेदन-पत्र के साथ लगायें।
6 सही एवं स्पष्ट रूप से भरा हुआ आवेदन-पत्र व्यक्तिगत रूप से निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन-पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियाँ संलग्न करना आवश्यक है। महाविद्यालय के प्रवेश-फार्म पर छात्र/छात्रा का वही नाम मान्य होगा जो उसके हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र पर अंकित होगा। उपनाम अनुमान्य नही है।
7 प्रवेश शुल्क का भुगतान
प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भारतीय स्टेट बैंक अथवा सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की किसी भी शाखा से स्वीकार्य होगें।
8 अपूर्ण आवेदन-पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार का कोई प्रपत्र अपवेदन पत्र में संलग्न नही किया जाएगा।
9 ड्रॉप आउट्स व अनुचित साधन के दोषी या दोषीरोपित छत्रों को किसी भी अन्य विषय या कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि वे इस तथ्य को छिपा कर प्रवेश ले लेते हैं, तो जानकारी होने पर तुरंत उनका प्रवेश बिना किसी नोटिस के निरस्त कर दिया जाएगा। महाविद्यालय के नियमित छात्र जो परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए पुनः प्रवेश के पात्र नहीं होगें।
10 उन प्रवेशार्थियों को जिनके परीक्षाफल अनुचित साधन के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से रोके गये हैं, अपने अपने आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि तक अवश्य जमा करा देने चाहिये।
11 दुराचरणस अथवा अनवरत प्रमाद के दोषी छात्र को अर्थदण्ड सहित निलम्बित, निष्कासित, बहिष्कृत या पियपपिद्यलय परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। जिन छात्रों की गतिविधियाँ नियंता मण्डल/प्रशासन की राय में अवांछनीय है, उन्हें प्रवेश देने से रोका जा सकतस है। शासकीय अदेश संख्या अ0शा02421/15.18.87/134/86 दिनांक 8 मई 19887 के अनुसार अवांछनीय तत्वों तथा अध्ययन में रुचि न रखने वाले छात्र/छात्राओं को प्रवेश से वंचित किया जा सकता है। यदि प्रवेश दिया जा चुका है तो इसतथ्य का पतर लगने पर प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।
12 अपने प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ अंक-तालिका या जाति/अधिमान प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति नत्थी न करें। केवज स्वप्रमाणित प्रति ही लगायें। मूल-प्रतियाँ सक्षात्कार/सत्यापन/प्रवेश काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करनी होंगी।
13 प्रवेशार्थियों को चेतावनी दी जाती है कि वे अपने आवेदन-पत्रों में कोई असत्य सूचना न दें और न ही कोई तथ्य छिपायें। उनके द्वारा प्रस्तुत अंकतालिका और प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपियां सम्बन्धित विश्वविद्यालय/परीक्षा निकायों को भेजी जा सकती हैं। सत्यापन के पश्चात् यदि कोई पत्रजात असत्य पाया जाता है तो न केवल प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा, अपितु कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
14 वरीयता सूची में चसन के बाद अभ्यर्थी को महाविद्यालय का प्रवेश आवेदन-पत्र सभी वांछित प्रमाण-पत्रों सहित भरना होगा। प्रवेश समिति काउंसलिंग के समय मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच करेगी। सभी प्रमाण-पत्रों के सही पाये जाने पर ही प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश की संतुति की जाएगी।
15 उपस्थिति पंजिका में किसी भी छात्र/छात्रा का नाम सम्बन्धित प्राध्यापक द्वारा तभी लिखा जाएगा, जबकि छात्र/छात्रा फसि रसीद एवं प्रमाणित परिचय पत्र उन्हे दिखायेगा।
16 महाविद्यालय किसी अभ्यार्थी को प्रवेश सम्बन्धी सूचना देने को बाध्य नही होगा। प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थीयों का दायित्व है की वे समय-समय पर महाविद्यालय के सम्बन्धित विभाग के सूचना पट्ट पर लगने वाली सूचनायें प्राप्त करें।
17 मिथ्यी/अपूर्ण सूचनायें प्रस्तुत करने पर किसी भी छात्र को महाविद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है, अगर त्रुटिवश या मिथ्या सूचना के आधार पर किसी छात्र/छात्रा को प्रवेश प्राप्त हो गया हो तो ऐसे तथ्योें के प्रकाश में आने पर संबंधित अनियमित प्रवेश को निरस्त करने का अधिकार प्राचार्य का होगा।
18 महाविद्यालय को बिना किसी कारण दिये प्रवेश न देने/निरस्त करने कर अधिकार है। प्राचार्य द्वारा कोई भी प्रवेश कभी भी बिना कारण बताये निरस्त किया जा सकता है।
19 प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्रा का प्रवेश के समय, प्रवेश समिति के समक्ष स्वयं उपस्थित होनास अनिवार्य है।
20 जिन छात्रों ने पिछलें वर्ष पुस्कालय की पुस्तकें वापस नहीं की हैं उन्हें प्रवेश तभी दिया जाएगा, जब वे पुस्तकें वापस कर देंगे।
21 ‘ओपन स्कूल’ से पाँच विषय लेकर प्लस-टू परीक्षा उत्तीर्ण छात्र स्नातक कक्षाओं मंे प्रवेश के लिए अर्ह होंगे।
22 विश्वविद्यालय के नियमानुसार महाविद्यालय की प्रत्येक कक्षा में ब्ंेनंस ।कउपेपवद पूर्णतः वर्जित है।
23 एम0एस0सी0 कक्षाओं में किसी अन्य महाविद्यालय/विश्वविद्यलय अथवा किसी कॉलेज की अन्य कक्षों से किसी भी परिस्थिति में स्थानान्तरण की अनुमति नहीं है।
24 प्रवेश लेने के पश्चपत् सभी छात्र/छात्रायें अपने परिचय पत्र चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में हस्ताक्षर के लिए स्वयं उपस्थित हों। अपना पहिचान पत्र किसी अन्य को न दें।
25 सभी छात्र/छात्रायें लायब्रेरी कार्ड बनाने के लिये पुस्तकालय मेें निर्धारित काउन्टर पर स्वयं ही उपस्थित होकर अपना लायब्रेरी कार्ड बनवायें।
26 प्रवेश सम्बन्धी सभी सूचनायें तथा आवेदन पत्र जमा करने की अेतिम तिथि, योग्यता सूची, प्रवेश चयन हेतु, शुल्क जमा करने की बंतिम तिथि आदि केवल विभागीय/कॉलेज सूचना पट्ट से प्रसारित की जायेगी। इसलिये सभी प्रवेशार्थियों से अपेक्षा की जाती है की वे कॉलेज/विभागों के सूचना पट्ट निरन्तर देखते रहें।
27 शुल्क रसीद सुरक्षित रखनी चाहिए, क्योंकि संरक्षित-निधि वापस लेते समय इसे तत्संबंधि प्रार्थना पत्र के साथ कार्यालय में जमा काने होता है।
28 शुल्क विमुक्ति के लिये यथा समय निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन अवश्य कर दें।
29 छात्र/छात्राओं करे स्नातक डिग्री छः वर्ष तथा स्नातकोत्तर अधिकतम चार वर्ष में पूर्ण करनी होगी।
30 जनपद देहरादून में नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों को अपने विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, लेकिन जनपद देहरादून से बाहर नौकरी करने वाले प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।
31 विषय/संकाय एक बार आवंटित होने पर परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
32 अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को उसी कक्षा एवं संकाय में प्रवेश नहीं दियी जएगा।
33 प्रवेश सम्बंधी टनय नियमों में विश्वविद्यालय सम्बन्धी नियम लागू होंगे।
34 विश्वविद्यालय द्वारा अनुमन्य सीटों के अनुरूप ही प्रवेश दिए जयेंगे।
अध्ययन-पाठ्यक्रम
विषय चयन सम्बन्धी सूचना पढ़कर ही विषयों का चयन करें। गलत विषय चयन करने के पश्चात् होने वाली हानि का उŸारदायित्व केवल छत्रा का ही होगा।
D.A.V.(P.G.) College
Karanpur, Dehradun-248001,
Uttarakhand, India
Phone: 91-135-2743555
Email:
info@davpgcollege.in