Menu

Course : M.A Drawing & Painting


Duration : 2 Years (4 Semesters)


एम0ए0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आवेदन हेतु अर्हकारी परीक्षा (बी0ए0/समकक्ष) में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रायागिक विषयों भूगोल, मनोविज्ञान व चित्रकला में प्रवेश हेतु स्नातक स्तर पर इन विषयों का होना आवश्यक है। एम0ए0 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को सम्बन्धित कार्यालय में मेरिट फार्म भरकर निर्धारित तिथि तक संलग्नों सहित जमा करना होगा। निर्धारित सीटों पर ही मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी ही प्रवेश आवेदन पत्र के आधार पर प्रवेश समिति के सम्मुख प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करके प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
  • D.A.V.(P.G.) College

  • Karanpur, Dehradun-248001,
  • Uttarakhand, India
  • Phone: 91-135-2743555
  • Email: info@davpgcollege.in