Menu

Course : M.Sc Zoology


Duration : 2 Years (4 Semesters)


एम0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर प्रवेश के लिए
(1) एम0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता इस विश्वविद्यालय या विधि मान्य किसी अन्य विश्वविद्यालय की त्रिवर्षीय बी0एस0सी0 परीक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर किये जायेंगे, जिसके लिये मेरिट फार्म भरकर निर्धारित संलग्नकों सहित संबंधित कार्यालयों में अंतिम तिथि से पूर्व जमा करना होगा। मेरिट में स्थान आने पर प्रवेश आवेदन पत्र में माँगे गये संलग्नक प्रस्तुत करने पर प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
(2) प्रत्याशी केवल उसी विषय में प्रवेश ले सकते हैं जो उन्होंने बी0एस0सी0 स्तर पर मुख्य विषय के रूपमें कलया है। जिन विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर तृतीय वर्ष में दो विषय चयन करने कर प्रावधान है, ऐसे विश्वविद्यालयों के प्रत्याशी अन्तिम वर्ष में चयनित विषयों में प्रवेश हेतु अर्ह होंगे।
नोट: एम0एस0सी0 मेािट फार्म जमर करने वाले छात्र/छात्राएँ सुनिश्चित कर लें कि स्नातक कक्षा की प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका में लिखित और प्रायौगिक परीक्षा के पूर्णांक व प्राप्तांक अलग-अलग दर्शाए गये हैं। स्नातक स्तर के कुल प्राप्तांको के अतिरिक्त विषयों तथा भाषायें, सामान्य पाठ्यक्रम आदि के प्राप्तांक नही जोड़े जायेंगे।
  • D.A.V.(P.G.) College

  • Karanpur, Dehradun-248001,
  • Uttarakhand, India
  • Phone: 91-135-2743555
  • Email: info@davpgcollege.in