अनु0 जाति व जनजाति छात्र/छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट
नोट: 39.9 तथा 44.9 प्रतिशत अंको को क्रमशः 40 एवं 45 प्रतिशत नही माना जाएगा।
1) सभी संकाय के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश सीटों की उपलब्धता व मेरिट के आधार पर ही निर्धारित तिथि तक तय किये जायेंगे। स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू हो चुकी है।
2) बी0कॉम0 प्रथम सेमेस्टर में वे ही छात्र/छात्राएं प्रवेश के लिए अर्ह होंगे जिन्होने इण्टरमिडिएट स्तरीय कक्षा वाणिज्य अथवा गणित या अर्थशास्त्र विषय में उत्तीर्ण की है।
3) Non Commerce छात्र/छात्राओं के लिए बी0कॉम0 प्रथम सेमस्टर प्रवेश के लिए योग्यता सूची मेें गणित/अर्थशास्त्र विषय के अंक पाँच विषयों मेें सम्मिलित करना अनिवार्य है तथा इन्हें विश्वविद्यालय की क्वालिफाईंग परीक्षा अलग से उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य होगी।
सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार पहले मेरिट फार्म भरना होगा।