Menu

Course : B.A


Duration : 3 Years / 6 Semesters


(1) त्रिवर्षीय कला स्नातक पाठ्यक्रम (बी0ए0 उपाधि हेतु) 
 1-हिन्दी साहित्य 2-संस्कृत साहित्य 3- अंग्रेजी साहित्य 4- इतिहास 5- राजनीति विज्ञान 6- अर्थशास्त्र 7-समाज शास्त्र 8- शिक्षाशास्त्र 9- भूगोल 10-  मनोविज्ञान 11- चित्रकला 12- भारतीय संगीत 13- सांख्यिकी 14- गणित
टिप्पणी
1.निम्नलिखित एक साथ नही लिये जा सकतेः
क. भूगोल के साथ चित्रकला
ख. अर्थशास्त्र के साथ संगीत
2.सांख्यिकी विषय के साथ गणित विषय आवश्यक है।
3.बी0ए0 प्रथम वर्ष में छात्र भूगोल, चित्रकला व मनोविज्ञान विषयों का चयन तभी कर सकते हैं जब उन्होंने उक्त विषय में अर्ह परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
4.गणित के साथ केवल सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय ही लिये जा सकते हैं।
5.संगीत विषय वे ही अभ्यर्थी ले सकते हैं जिनका 10+2 में संगीत विषय रहा हो या जिन्होंने भारतखण्डे अथवा प्रयाग संगीत समिति से मध्यमा/सीनियर डिप्लोमा/चार वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया हो। अन्य प्रतिभावना अभ्यर्थी यदि संगीत विषय लेने का इच्छुक हो तो विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष उसकी स्वर परीक्षा लेकर प्रवेश संस्तुत करा सकते हैं।
विषय चयन सम्बन्धी उक्त सूचना पढ़कर ही विषयों का चयन करें। गलत विषय चयन का उत्तरदायित्व छात्र का होगा।
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु नियम 
बी0ए0 (प्रथम सेमेस्टर) : सामान्य इण्टर/समकक्ष 40 प्रतिशत
अनु0 जाति व जनजाति छात्र/छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट
नोट: 39.9 तथा 44.9 प्रतिशत अंको को क्रमशः 40 एवं 45 प्रतिशत नही माना जाएगा।
1) सभी संकाय के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश सीटों की उपलब्धता व मेरिट के आधार पर ही निर्धारित तिथि तक तय किये जायेंगे। स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू हो चुकी है।
 सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार पहले मेरिट फार्म भरना होगा।
  • D.A.V.(P.G.) College

  • Karanpur, Dehradun-248001,
  • Uttarakhand, India
  • Phone: 91-135-2743555
  • Email: info@davpgcollege.in